Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Launches Unique Campaign for Plastic-Free Kumbh Mela with Vending Machines

प्लास्टिक की बोतल लाओ, इनाम में उसी से बनी टी-शर्ट, कैप पाओ

Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम ने महाकुंभ में प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है। 37 प्लास्टिक वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जहां इस्तेमाल की गई प्लास्टिक बोतल डालने पर जैकेट और कैप जैसे इनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
प्लास्टिक की बोतल लाओ, इनाम में उसी से बनी टी-शर्ट, कैप पाओ

प्रयागराज। महाकुम्भ में शहर को प्लास्टिकमुक्त रखने के लिए नगर निगम ने अनूठा अभियान शुरू किया है। नगर निगम ने शहर में 37 प्लास्टिक वेंडिंग मशीन लगाई है। इसमें इस्तेमाल की गई प्लास्टिक बोतल डालकर इनाम पा सकते हैं। खास बात यह है कि यह इनाम भी सबसे अलग है। यानी इस्तेमाल की गई जो प्लास्टिक बोतल कचरा हो गई, उसे रिसाइकिल कर तैयार की गई जैकेट और कैप आपको मिलेगी। नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय ने बताया कि महाकुम्भ, शहर और रेलवे क्षेत्र मिलाकर शहर में करीब 53 मशीनें लगाई गई हैं। अकेले जनवरी और फरवरी में ही 37 मशीनों को विभिन्न स्थानों पर इंस्टॉल किया गया है। मशीनों में अब तक 80 हजार से ज्यादा इस्तेमाल हुई बोतलें लोग जमा कर चुके हैं। संगम क्षेत्र में मशीनों को स्थाई तौर पर लगाया गया है।

महाकुंभ खत्म होने के बाद वहां की मशीनों को भी शहर में लगा दिया जाएगा। मशीन में जमा होने वाली बोतलों को एकत्र कर प्रयागराज नगर निगम द्वारा संचालित एमआरएफ सेंटर भेजा जाता है। जहां इन बोतलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में करते हैं और फिर क्रश किया जाता है। इसके बाद प्लास्टिक के इन टुकड़ों से कैप, राउंड नेक टीशर्ट और पोलो टीशर्ट बनती है। जिसे प्वाइंट्स के बदले बोतल जमा करने वाले को इनाम के तौर पर दिया जा रहा है।

ऐसे इस्तेमाल कर पा सकते हैं इनाम

मशीन में पहले खाली बोतल डालनी होगी। फिर मशीन के कीपैड के जरिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आकर्षक इनाम मिलेगा। प्रत्येक बोतल के बदले एक ग्रीन पॉइंट कमा सकते हैं और बायोक्रक्स मोबाइल ऐप से 150 प्वाइंट होने पर कैप, 300 प्वाइंट पर राउंड नेक टीशर्ट और 500 प्वाइंट पर पोलो टीशर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें