Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Junction to Replace Foot Over Bridge with Modern Concourse

जंक्शन पर एफओबी नंबर तीन होगा ध्वस्त, बनेगा विश्वस्तरीय कॉन्कोर्स

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन में प्लेटफार्म नंबर एक को जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज संख्या तीन को ध्वस्त किया जाएगा। इसकी जगह एक आधुनिक कॉन्कोर्स का निर्माण किया जाएगा, जो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
जंक्शन पर एफओबी नंबर तीन होगा ध्वस्त, बनेगा विश्वस्तरीय कॉन्कोर्स

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत अब एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक को दो-तीन एवं चार-पांच से जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) संख्या तीन जल्द ही इतिहास बन जाएगा। रेलवे इस पुल को ध्वस्त कर उसकी जगह पर आधुनिक कॉन्कोर्स का निर्माण करेगा।

मौनी अमावस्या के दिन इसी पुल पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। उस घटना के बाद से पुल की उपयोगिता को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एफओबी को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। ध्वस्तीकरण के दौरान ट्रेन संचालन आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन रेलवे की ओर से ऐसे समय ब्लॉक लिया जाएगा जब ट्रेनों की आवाजाही कम होती है। गौरतलब है कि प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्य की शुरुआत अगस्त 2023 में हुई थी। इसके तहत प्लेटफार्म चार-पांच के ऊपर बना स्काईवॉक पहले ही हटाया जा चुका है। अब उसी क्रम में एफओबी संख्या तीन को हटाकर उसकी जगह पर आधुनिक कॉन्कोर्स बनाया जाएगा। यह कॉन्कोर्स यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिससे भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि एफओबी संख्या तीन के स्थान पर बनने वाला कॉन्कोर्स जंक्शन को आधुनिक और अधिक सुविधाजनक बनाएगा। इससे यात्री आवाजाही और सुविधा दोनों में सुधार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें