Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Express and VIP Trains Rescheduled for Holi 2023 Amid Increased Crowds

प्रयागराज एक्सप्रेस होली तक सूबेदारगंज से चलेगी

Prayagraj News - प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के पहले, नई दिल्ली रूट की प्रयागराज एक्सप्रेस और अन्य वीआईपी ट्रेनों को सूबेदारगंज शिफ्ट किया गया है। भीड़ को देखते हुए, ये ट्रेनें होली तक सूबेदारगंज से संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज एक्सप्रेस होली तक सूबेदारगंज से चलेगी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ शुरू होने से पहले ही नई दिल्ली रूट की प्रयागराज एक्सप्रेस समेत अन्य वीआईपी ट्रेनों को सूबेदारगंज शिफ्ट कर दिया गया था। 28 फरवरी के बाद इन ट्रेनों का फिर से प्रयागराज जंक्शन पर संचालन होना था लेकिन आगामी भीड़ को देखते हुए अब होली तक इन्हें सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ही संचालित किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन नंबर 22437/12275 हमसफर एक्सप्रेस को दो घंटे रीशेड्यल किया गया है। यह सूबेदारगंज से 22:35 बजे की जगह टर्मिनल परिवर्तन के बाद अगले दिन 00:30 बजे प्रस्थान करेगी। उदाहरण के लिए 22437 हम सफर यात्रा प्रारंभ की तिथि एक मार्च थी जो सूबेदारगंज से दो मार्च को रात साढ़े 12 बजे प्रस्थान करेगी।

इन ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज से होगा

-12417 प्रयागराज एक्सप्रेस-15 मार्च तक

-12418 प्रयागराज एक्सप्रेस-14 मार्च तक

-12403 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस-15 मार्च तक

-12404 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस-14 मार्च तक

-20403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस-14 मार्च तक

-20404 प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस-13 मार्च तक

-22438 हमसफ़र एक्सप्रेस-13 मार्च तक

-12276 हमसफ़र एक्सप्रेस-14 मार्च तक

-22437 हमसफ़र एक्सप्रेस-15 मार्च तक

-12275 हमसफर एक्सप्रेस-14 मार्च तक

भीड़ बढ़ने पर आठ ट्रेनों में दोनों तरफ लगा इंजन

प्रयागराज। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आठ ट्रेनों के दोनों तरफ इंजन लगाया है। इससे ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी। ट्रेन नंबर 11107 ग्वालियर-बनारस एक मार्च तक, 11108 बनारस -ग्वालियर, 13309 चोपन-प्रयागराज, 13310 प्रयागराज-चोपन, 1507 6टनकपुर-शक्तिनगर, 15074 टनकपुर-सिंगरौली, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर और 15073 सिंगरौली-टनकपुर दो मार्च तक दोनों तरफ इंजन लगाकर चलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें