अब अपने फ्लैटों की मरम्मत कर बेचेगा पीडीए
Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) वर्षों से खाली पड़े फ्लैटों को मरम्मत कर बेचने की योजना बना रहा है। पीडीए ने निर्णय लिया है कि फ्लैटों की मरम्मत के साथ ही उनकी कीमतें भी नहीं बदली जाएंगी। कुल 531...
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) विभिन्न आवास योजनाओं में वर्षों से खाली फ्लैटों को नए सिरे से बेचने की तैयारी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार पीडीए खाली फ्लैटों की मरम्मत कर बेचेगा। बेचने के पहले पीडीए ने फ्लैटों की मरम्मत शुरू कर दी है। पिछले कई साल से पीडीए अपनी आवास योजनाओं में खाली फ्लैटों को बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। लोगों के खाली फ्लैटों से मुंह फेरने की सबसे बड़ी वजह इनकी बदहाली थी। पीडीए बोर्ड की बैठक में खाली फ्लैटों की मरम्मत कर बेचने का निर्णय लिया गया। फ्लैटों की असल मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फ्लैटों खरीदने वाले को कीमत के साथ इनकी मरम्मत पर होने वाला खर्च भी देना पड़ेगा। पीडीए के यमुना विहार, नीमसराय आवास योजना, कालिंदीपुरम आवास योजना, देवप्रयाग आवास योजना, जागृति विहार, मौसम विहार जाह्नवी विहार आवास योजनाओं में कुल 531 फ्लैट खाली हैं। पीडीए ने लभगग चार साल पहले खाली फ्लैटों को निस्तारित करने के लिए कीमतों को फ्रीज कर दिया था। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट लॉटरी के जरिए बेचे जाएंगे। इनके साथ आवास योजनाओं में 62 खाली प्लॉटों की भी नीलामी होगी। खाली फ्लैट और प्लॉटों की बिक्री के बारे में जल्द सार्वजनिक सूचना दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।