Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Crackdown on IPL Betting Six Arrested with 3 69 Lakh and Mobile Phones Seized

सट्टाबाजी गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

Prayagraj News - आईपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। कोतवाली पुलिस और एसओजी ने जीरो रोड पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.69 लाख रुपये और सात मोबाइल फोन बरामद हुए। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
सट्टाबाजी गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल में सट्टा लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। थाना कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात जीरो रोड स्थित एक मकान में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान 3.69 लाख रुपये और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वेब पेज के माध्यम से सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। पुलिस अब तक शहर में चार सट्टेबाजी गिरोह की धरपकड़ कर चुकी है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जीरो रोड स्थित हटकेश्वर मंदिर के निकट स्वरूपरानी पार्क के पास एक मकान में छापेमारी कर हर्षित जायसवाल निवासी चाहचंद जीरो रोड, सुनील कुमार केशरवानी निवासी खोवा मंडी थाना कोतवाली, मोहम्मद इश्तियाक निवासी पूरा फते मोहम्मद नैनी, टोनी यादव निवासी मोहत्सिमगंज थाना कोतवाली, सचिन कपूर निवासी मीरापुर थाना अतरसुइया व अरुण कुमार निवासी अलोपीबाग पंजाबी कॉलोनी थाना दारागंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सट्टेबाजी का यूपीआई के माध्यम भी लेनदेन करते थे। उनके बैंक खाते में एक लाख 88 हजार 312 रुपये भी फ्रीज कराया गया है।

वेब पेज के मुख्य संचालक की तलाश

पुलिस के अनुसार, दवा सप्लायर हर्षित जायसवाल के मकान में सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। इसके एवज में हर्षित को प्रतिदिन लगभग तीन-चार हजार रुपये कमीशन मिल जाता था। मुख्य आरोपी टोनी यादव वेब पेज ‘लॉर्ड एक्सचेंज पर अपनी आईडी लेकर सट्टेबाजी करवाता था। वहीं अपने चालक अरुण कुमार और साथी सुनील केशरवानी के बैंक खाते में रुपये का यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करता था। आरोपियों से पूछताछ व आईपी एड्रेस के माध्यम से लॉर्ड एक्सचेंज वेब पेज के मुख्य संचालक का पता लगाया जा रहा है। वहीं, सट्टेबाजी में शामिल अन्य लोगों भी तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें