महानगर के 1216 बूथों पर सुनी गई मन की बात
Prayagraj News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 119वें संस्करण का प्रसारण भाजपा के सभी 1216 बूथों पर किया गया। महानगर भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने मातृ शक्ति की भूमिका और तनाव मुक्त परीक्षा का संदेश...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 119वें संस्करण का प्रसारण महानगर भाजपा के सभी 1216 बूथों पर हुआ। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारद्वाज मंडल के छोटा बघाड़ा बूथ नंबर 112 पर प्रदीप कुशवाहा के घर पर मन की बात सुनी। राजेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मातृ शक्ति की देश व समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए मातृ शक्ति का सम्मान करने का संदेश दिया। स्वास्थ्य और परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होने का भी संदेश दिया। गणेश श्रीवास्तव, अजय आनंद, राकेश भारती आदि उपस्थित रहे। महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज कैंप कार्यालय पर मन की बात सुनी। यहां जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी, महानगर महामंत्री वरुण केसरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।