Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOver 30 Million Devotees Participate in Maha Kumbh Snan at Prayagraj

दूरी से नहीं वास्ता, सिर्फ संगम स्नान की लालसा

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन, झूंसी, नैनी, फाफामऊ की ओर से श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर संगम पहुंचे। बुधवार सुबह तक 30 लाख 94 हजार श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। अब तक महाकुम्भ में 56.75 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
दूरी से नहीं वास्ता, सिर्फ संगम स्नान की लालसा

प्रयागराज जंक्शन, झूंसी, नैनी, फाफामऊ की ओर से श्रद्धालुओं मीलों पैदल चलकर संगम की ओर पहुंचा और स्नान किया। श्रद्धालुओं का दूरी से कोई वास्ता नहीं था, उन्हें केवल एक ही लालसा थी कि कैसे भी संगम पहुंचे और पुण्य स्नान कर लें। बुधवार सुबह आठ बजे तक ही 30 लाख 94 हजार श्रद्धालु संगम पहुंचे और स्नान कर लिया। मेला क्षेत्र का शायद ही कोई प्रवेश द्वार हो जहां पर हुजूम न लगा हो। बिहार से आए रमेश कुमार अपनी 87 वर्षीय बुजुर्ग मां के साथ जीटी जवाहर चौराहे से काली मार्ग की ओर जा रहे थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि सीधे रास्ते पर लगभग दो किलोमीटर पहले वाहन रोक दिया गया। वहां से पैदल ही आ रहे हैं। मां थकती हैं तो बैठ जाते हैं, उनकी इच्छा थी कि कैसे भी इस महाकुम्भ में स्नान कर लें। वहीं, राजस्थान से आए विवेक सिंह ने बताया कि उनका घर सुल्तानपुर में हैं। कई साल से राजस्थान में नौकरी कर रहे हैं। इस बार महाकुम्भ लगने के काफी पहले से पूरे परिवार ने स्नान के लिए कहा था। इसलिए आए हैं। मेडिकल कॉलेज चौराहे से पूरा परिवार सामान लादा संगम जा रहा था।

स्नानार्थियों की संख्या 56.75 करोड़ पार

अब तक महाकुम्भ में 56.75 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मंगलवार तक 55.56 करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचे थे। जबकि बुधवार शाम को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का स्नान हो गया। अभी शिवरात्रि तक स्नान चलता है। आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है।

ऐसे बढ़ता रहा स्नान:

सुबह आठ बजे तक स्नान 30.94 लाख

सुबह 10 बजे तक स्नान 49.02 लाख

दोपहर 12 बजे तक स्नान 65.16 लाख

दोपहर दो बजे तक स्नान 80.20 लाख

शाम चार बजे तक स्नान 93.99 लाख

शाम छह बजे तक स्नान 1.08 करोड़

रात आठ बजे तक स्नान 1.19 करोड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें