अस्पतालों से पकड़े 27 आवारा कुत्ते
Prayagraj News - प्रयागराज में नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने शनिवार को सरकारी अस्पतालों में 27 आवारा कुत्तों को पकड़ा। मरीजों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। पकड़े गए कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा और आगे भी...
प्रयागराज। नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने शनिवार को सरकारी अस्पतालों में अभियान चलाकर 27 आवारा कुत्तों को पकड़ा। स्वरूप रानी, बेली, कॉल्विन और डफरिन अस्पतालों से पकड़े गए कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि अस्पतालों में आवारा कुत्तों के घूमने की शिकायत मिली थी। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज दहशत में थे। मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों से कुत्तों की धरपकड़ की गई। पकड़े गए कुत्तों को कुछ दिन निगरानी में रखकर बधियाकरण किया जाएगा। डॉ. अमृतराज के अनुसार अस्पतालों में कुत्तों को पकड़ने के लिए आगे भी अभियान चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।