Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMunicipal Team Catches 27 Stray Dogs in Prayagraj Hospitals for Safety

अस्पतालों से पकड़े 27 आवारा कुत्ते

Prayagraj News - प्रयागराज में नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने शनिवार को सरकारी अस्पतालों में 27 आवारा कुत्तों को पकड़ा। मरीजों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया। पकड़े गए कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा और आगे भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों से पकड़े 27 आवारा कुत्ते

प्रयागराज। नगर निगम के पशुधन विभाग की टीम ने शनिवार को सरकारी अस्पतालों में अभियान चलाकर 27 आवारा कुत्तों को पकड़ा। स्वरूप रानी, बेली, कॉल्विन और डफरिन अस्पतालों से पकड़े गए कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा। नगर निगम के पशुधन अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि अस्पतालों में आवारा कुत्तों के घूमने की शिकायत मिली थी। अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीज दहशत में थे। मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर अस्पतालों से कुत्तों की धरपकड़ की गई। पकड़े गए कुत्तों को कुछ दिन निगरानी में रखकर बधियाकरण किया जाएगा। डॉ. अमृतराज के अनुसार अस्पतालों में कुत्तों को पकड़ने के लिए आगे भी अभियान चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें