Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMega Youth Fest Addresses Youth Issues Love Affairs Breakups and Social Media Addiction

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को दिलाई राष्ट्रभक्ति की शपथ

Prayagraj News - दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने सेक्टर नौ में एक मेगा यूथ फेस्ट का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं को मार्गदर्शन मिलने पर भारत विश्व गुरु बन सकता है। साध्वी तपेश्वरी भारती ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को दिलाई राष्ट्रभक्ति की शपथ

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से शनिवार को सेक्टर नौ स्थित शिविर में कैजुअल लव अफेयर्स, ब्रेक अप्स, सोशल मीडिया और अश्लील वीडियो की लत जैसे सामयिक मुद्दों के समाधान को लेकर मेगा यूथ फेस्ट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज युवाओं के बीच दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का नाम प्रचलित होने की वजह इसके संस्थापक गुरु आशुतोष हैं, जिनके शिष्यों में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसा इसलिए कि उनकी विचारधारा है कि अगर युवा शक्ति को मार्गदर्शन मिल जाए तो भारत स्वत: विश्व गुरु बन जाएगा। अनुराग ठाकुर ने संस्थान के संन्यासियों के साथ हजारों युवाओं को विकसित भारत और राष्ट्र भक्ति की शपथ भी दिलाई। संस्थान की साध्वी तपेश्वरी भारती ने युवाओं की स्थिति को चित्रित करते हुए कहा कि आज का युवा ‘ये दिल मांगे मोर का राग अलापते हुए धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर रील्स व ओटीटी पर वेब सीरीज देखने में लगा हुआ है। स्थिति तब बदतर दिखाई देने लगती है जब युवा इन्हीं प्लेटफॉर्म पर पोर्न व अश्लील कंटेंट देखने में अधिक रुचि लेता नजर आने लगता है।

साध्वी ने सिगरेट व शराब का उदाहरण देते हुए युवाओं को आगाह किया कि इन व्यसनों का एक ही परिणाम होता है दूरी नहीं मजबूरी। इंसान के मन की मजबूरी उसे तबाही की कगार तक ले जाती है। इसी तरह रील्स, वेब सीरीज व पोर्न की लत भी इंसान की यही गति बना देती है। उन्होंने इन व्यसनों पर काबू पाने के लिए मन को जागृत आत्मचेतना के वश में सौंपने के लिए कहा, जैसे भगवद्गीता में भी लिखा है ‘आत्मन्येव वशं नयेत्।

एक अन्य सत्र में पीस कार्यक्रम की इंचार्ज साध्वी डॉ. निधि भारती ने कहा कि इंस्टेंट लव, हुक अप्स व ब्रेकअप्स वाले रिश्तों का ट्रेंड पाश्चात्य जगत से अपनाया गया है। जबकि भारत की संस्कृति ने हमेशा से त्याग, समर्पण, विश्वास व पवित्रता जैसे मूल्यों पर आधारित सच्चे प्रेम का पाठ ही विश्व को पढ़ाया है। इसे उन्होंने रानी पद्मावती व रतन सिंह की प्रेम कहानी से समझाने का प्रयास किया। समापन सत्र में उपस्थित युवा भक्ति की फ्यूजन धुनों पर जमकर थिरके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें