पार्कों का विकास होने के साथ आसपास क्षेत्र भी होगा विकसित: महापौर
Prayagraj News - महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को तीन पार्कों का लोकार्पण किया। ये पार्क संगम क्षेत्र में स्थित हैं और 3 करोड़ की लागत से बने हैं। महापौर ने कहा कि पार्कों के विकास से आसपास का क्षेत्र भी...

महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को तीन पार्कों का लोकार्पण किया। तीन करोड़ की लागत से संवारे गए संगम क्षेत्र स्थित कृष्णा पार्क, यमुना बैंक रोड और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने तिकोनिया (लल्ला चुंगी) पार्कों के लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि पार्कों का विकास होने के साथ आसपास क्षेत्र भी विकसित होगा। इन पार्कों में लोग योग और व्यायाम कर सकेंगे। खास बात यह है कि महापौर ने जिन पार्कों का लोकार्पण किया, वे सभी छावनी परिषद के हैं। इनमें परेड में जल निगम गेस्ट हाउस के पास कृष्णा पार्क और नए यमुना पुल के नजदीक पार्क पुराने हैं। नए यमुना पुल के पास पार्क कुम्भ-2019 में विकसित किया गया था। रखरखाव के अभाव में पार्क की हालत बदतर हो गई थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सामने लल्ला चुंगी पर छावनी परिषद ने निर्माण को तोड़कर जगह खाली कराई थी। महाकुम्भ के पहले रिक्त भूमि पर पार्क बनाया गया। नगर निगम एक साल तक पार्कों का रखरखाव करेगा। इसके बाद इन पार्कों के रखरखाव की जिम्मेदारी छावनी परिषद की होगी। तीनों पार्कों के लोकार्पण समारोह में पार्षद रूद्रसेन जायसवाल, प्रीति गुप्ता, अनुपम पांडेय, मुकेश कसेरा, उमेश मिश्रा, मुख्य अभियंता अनिल मौर्य, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, अवर अभियंता राम सक्सेना, विनोद पटेल, भरत निषाद अजय आनंद, मनोज मिश्रा, सुभाष वैश्य, सत्येंद्र तिवार, अंकुश शर्मा, मोनू रामराज वैद्य, राजेश पाठक, विशाल गुप्ता, अनिल भट्ट, विवेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।