Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Pilgrimage from West Bengal Joins Mahakumbh Chanting Jai Shri Ram

पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में पश्चिम बंगाल के 2000 श्रद्धालुओं का एक बड़ा दल संगम की पावन रेत पर एकत्र हुआ। श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के उदघोष के साथ बम बम भोले और हर हर गंगे का जयकारा लगाया। संतों के साथ स्नान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं के जय श्री राम के उदघोष से पूरा महाकुम्भ नगर गूंज उठा। श्रद्धालु हर हर गंगे, बम बम भोले का जयकारा लगाते रहे। रविवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 2000 श्रद्धालुओं का यह विशाल दल 40 बसों में सवार होकर संगम की पावन रेत पर एकत्र हुआ। इसी के साथ यहां श्रद्धालुओं ने प्रमुख संतों के साथ संगम में स्नान भी किया। इसके बाद संतों और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से राम नाम का जप किया। अयोध्या के संत और रघुवंश संकल्प सेवा के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा, यमुना और सरस्वती में दल ने स्नान किया। आयोजक मंडल के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के अनुसार महाकुम्भ की महायात्रा हमारे लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने बताया कि इस महाआयोजन की तैयारी सभी श्रद्धालु कई दिनों से कर रहे थे। इन श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की मुक्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें