Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Pilgrim Influx at Maha Kumbh Over 640 Million Bathe in Sacred Triveni

कुम्भ 2019 से ढाई गुना से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Prayagraj News - महाकुम्भ में मंगलवार को प्रदोष के कारण श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अब तक पावन त्रिवेणी में स्नान करने वालों की संख्या 64 करोड़ से अधिक हो चुकी है। 2019 के कुम्भ से तुलना करें तो इस बार श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
कुम्भ 2019 से ढाई गुना से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में मंगलवार को प्रदोष होने के कारण एक बार फिर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। मेला शुरू होने से अब तक की भी बात की जाए तो पावन त्रिवेणी में स्नान करने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ के पार हो चुका है। अगर कुम्भ 2019 से तुलना की जाए तो इस बार उस वक्त से ढाई गुना से अधिक श्रद्धालु अब तक आ चुके हैं, जबकि बुधवार को छठवां और आखिरी स्नान पर्व अभी बाकी है।

इस बार महाकुम्भ की सबसे बड़ी विशेषता यही रही कि सामान्य दिनों में भी स्नान पर्व जैसे श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला। मंगलवार सुबह सड़कों पर थोड़ी राहत जरूर दिखी लेकिन मेला क्षेत्र में स्नान करने वाले दिनभर आते रहे। इस बार कितने श्रद्धालु आए इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2019 के कुम्भ मेले में 24 करोड़ लोगों के स्नान का अंतिम आंकड़ा जारी किया गया था, जबकि वो 55 दिन का मेला था। वहीं इस बार 45 दिन के मेले में ही महाशिवरात्रि से एक दिन पहले ही स्नान करने वालों की संख्या 64 करोड़ के पार कर गई है। यानी 2019 की तुलना में ढाई गुना से अधिक श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। जबकि अभी महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है। इस दिन दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है, जिससे यह संख्या 66 करोड़ भी पार कर सकती है।

मंगलवार को अधिक श्रद्धालुओं के आने का बड़ा कारण प्रदोष का होना माना जा रहा है। इस दिन गंगा स्नान के बाद भगवान शिव को जल चढ़ाने और व्रत रखने का विशेष महत्व है। प्रशासनिक आंकड़ों पर गौर करें तो सुबह 10 बजे तक ही 50 लाख 76 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था। दोपहर 12 बजे तक 68 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 64 करोड़ पार कर गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें