फाफामऊ में हाईवे के साथ गलियों में भी जाम
Prayagraj News - महाकुम्भ समापन के तीन दिन पूर्व, संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पार्किंग भरने पर श्रद्धालुओं ने आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियां पार्क कीं और पैदल संगम की ओर बढ़े। सड़कों पर जाम लगने...
महाकुम्भ नगर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ समापन के तीन दिन पूर्व अंतिम रविवार को संगम स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बेला कछार पार्किंग फुल होने पर श्रद्धालु शांतिपुरम के आसपास के खाली जगहों पर गाड़ियों को पार्क कर पैदल ही संगम स्नान के लिए निकल गए, जिससे सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। रविवार दोपहर में स्थिति ऐसी हो गई कि हाईवे के अलावा मोहल्लों के गलियों में भी श्रद्धालुओं का कब्जा हो गया। फाफामऊ पुल से तेलियरगंज और शांतिपुरम, गद्दोपुर, मलाक हरहर तक श्रद्धालुओं का रेला ही दिखता रहा। जाम में फंसकर गाड़ियां घंटों रेंगती रहीं। जाम में फंसे दुपहिया वाहनों को फाफामऊ से मलाक हरहर तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए। दोपहर बाद घंटों तक लगे जाम में फंसकर लोग परेशान होते रहे। मोहल्लों की गलियों में लगे जाम की वजह से स्थानीय लोग घरों में ही कैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।