Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Crowds Flood Prayagraj for Mahashivratri Train Waiting Lists Soar

महाशिवरात्रि के बाद भी प्रयागराज की राह आसान नहीं

Prayagraj News - महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनें भरी हुई हैं और स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। 27 और 28 फरवरी को आने वाली ट्रेनों में लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि के बाद भी प्रयागराज की राह आसान नहीं

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई हैं, और स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। स्थिति यह है कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व के बाद भी 27 और 28 फरवरी को भी दिल्ली, पूर्वांचल और बिहार से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है। प्रयागराज आने की राह आसान नहीं है।

प्रयागराज की लोकप्रिय ट्रेन 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस में 27 फरवरी को 140 से अधिक वेटिंग है। 22415 वंदे भारत में 27 फरवरी को 61 और 28 फरवरी को 33 वेटिंग लिस्ट है। 12878 गरीब रथ में 156, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस में 122, और 22438 हमसफर में 44 वेटिंग है। इसी तरह, 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस में 49, 12428 रीवा एक्सप्रेस में 46, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 111, और 12657 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में 99 वेटिंग है।

गोरखपुर से आने वाली 15004 चोरी-चोरा एक्सप्रेस 27 फरवरी को रद्द रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं की परेशानी और बढ़ गई है। 28 फरवरी को भी कई ट्रेनों में 50 से अधिक वेटिंग है। पटना से आने वाले यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 12393 संपर्क क्रांति में 122, 12296 संघमित्रा में 100 से अधिक, और 22353 हमसफर एक्सप्रेस में 113 वेटिंग लिस्ट है। गोरखपुर से प्रयागराज आने के लिए 22549 वंदे भारत ही एकमात्र विकल्प बचा है, जिसमें फिलहाल कुछ सीटें उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें