Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMass Feasts for Pilgrims at Kumbh Mela in Prayagraj

जगह-जगह चले भंडारे, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को विभिन्न स्थानों पर पूड़ी-सब्जी, चाय-बिस्किट और खिचड़ी का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद् ने श्रद्धालुओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
जगह-जगह चले भंडारे, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

प्रयागराज। महाकुम्भ में संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए शहर में जगह-जगह भंडारा चल रहा है। रविवार को भी कहीं पूड़ी-सब्जी तो कहीं चाय-बिस्किट और कहीं खिचड़ी व तहरी का भंडारा चलता रहा। भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रान्त की ओर से पांच प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं को बिस्किट के पैकेट और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। एलआईसी कॉलोनी, टैगोर टाउन के सामने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की गई। क्षेत्रीय संगठन सचिव विक्रांत खंडेलवाल के साथ संरक्षक नागेंद्र सिंह, शिवनन्दन गुप्ता, अध्यक्ष वीपी गुप्ता के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को बिस्किट के पैकेट बांटे गए। डॉ. नवीन चन्द्र अग्रवाल, प्रो. पवन कुमार गुप्ता, जाह्ववी मिश्रा, प्रो. अमरजीत यादव आदि ने सहयोग किया। इसी क्रम में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर पूड़ी सब्जी का विशाल भंडारा हुआ। पास में ही श्रद्धालुओं को चाय-बिस्किट बांटा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें