Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMangal Bhoomi Foundation Leads Water Conservation Campaign at Mahakumbh

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को जल संचयन के प्रति किया जागरूक

Prayagraj News - महाकुम्भ में मंगल भूमि फाउंडेशन ने जल संरक्षण और गंगा की निर्मलता को लेकर विशेष अभियान चलाया। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। फाउंडेशन ने पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, और प्रभात फेरी जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को जल संचयन के प्रति किया जागरूक

महाकुम्भ में मंगल भूमि फाउंडेशन ने जल संरक्षण और गंगा की निर्मलता को लेकर विशेष अभियान चलाया। इसके तहत एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं को जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने महाकुम्भ नगरी में पर्चा वितरण, नुक्कड़ नाटक, प्लास्टिक की बोतलें एकत्रित करना, प्रभात फेरी निकालना और छोटे-छोटे मंचों पर कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण का संदेश दिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने कहा कि इस बार महाकुम्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत ‘एक थाली-थैला अभियान चलाया गया, जिससे हरित महाकुम्भ को सफल बनाने में बड़ी मदद मिली। इसी प्रकार, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने दो दिवसीय हरित महाकुम्भ के आयोजन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

देशभर के 30 प्रशिक्षु बना रहे हैं रिपोर्ट

मंगल भूमि फाउंडेशन के 30 प्रशिक्षु अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पर्यावरण गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। साथ ही पर्यावरण चेतना अभियान, स्वच्छता अभियान और यात्रा के माध्यम से हरित महाकुम्भ में अपना योगदान दे रहे हैं। फाउंडेशन की प्रशिक्षु यशी राजपूत ने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने के लिए हमें इसकी सहायक नदियों के संरक्षण और संवर्धन की बात करनी होगी। हर संस्था को अपने क्षेत्र की नदियों को निर्मल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें