Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMahakumbh Concludes on Mahashivaratri Pilgrims Face Heat Challenges

कड़ी धूप में सिर को ढककर पहुंच रहे संगम

Prayagraj News - महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुम्भ का समापन हो रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है, लेकिन तेज धूप से उन्हें परेशानी हो रही है। कुछ श्रद्धालु सिर पर दुपट्टा या गमछा बांधकर चल रहे हैं। पानी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 25 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
कड़ी धूप में सिर को ढककर पहुंच रहे संगम

प्रयागराज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान के साथ आज महाकुम्भ का समापन हो जाएगा। इस वजह से मंगलवार को श्रद्धालुओं का आना दिनभर जारी रहा। फाल्गुन के महीने में ही धूप तल्ख होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं। धूप से बचने के लिए लोग सिर पर दुपट्टा व गमछे से ढक कर तो कोई छतरी ताने हुए संगम पहुंच रहा है।

मंगलवार को बालसन चौराहे से संगम की तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया। कड़ी धूप में श्रद्धालुओं का रेला पैदल संगम की तरफ बढ़ रहा था। ग्वालियर के दीपक सिंह तोमर अपने परिवार के सात लोगों के साथ संगम स्नान को आए थे। धूप तल्ख होने से पैदल चलने में परेशानी हो रही थी। दीपक ने बताया कि सूबेदारगंज से लगभग चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, जिसके बाद ऑटो में बैठकर बालसन तक पहुंचे। अब आगे की यात्रा पैदल ही करनी पड़ेगी। ट्रेन में भी भीड़ होने से गर्मी में बहुत परेशानी हुई। दीपक ने बताया की सिर में दर्द हो रहा है। दवा खाकर धूप से बचने के लिए सिर को कपड़े से ढके हुए हैं। संगम पहुंचने की खुशी में दर्द का असर कम हो गया है। दूसरी ओर संगम स्नान कर सहेली के साथ लौट रही आंचल सिंह ने बताया कि धूप में पैदल चलने पर प्यास अधिक लग रही है। पानी की बोतल भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बिक रही है। आइस्क्रीम के भी अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। बताया कि संगम पेट्रोल पंप से विश्वविद्यालय तक छोड़ने का बाइक सवार 300 रुपये मांग रहे थे। जिस कारण हम लोगों को पैदल ही चलना पड़ रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें