Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLegal Action Against Shine City Directors for Fraud in Land Deal

शाइन सिटी के निदेशक समेत दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा

Prayagraj News - सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और रामकुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी के देवेश कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्लॉट दिलाने के नाम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
शाइन सिटी के निदेशक समेत दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और रामकुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी के देवेश कुमार मिश्रा ने आरोपियों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वाराणसी के पहड़िया थाना जैतपुरा निवासी देवेश कुमार मिश्रा की तहरीर के अनुसार, वर्ष 2013 में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में राशिद नसीम और रामकुमार पांडेय से मुलाकात हुई थी। उन्होंने प्लॉट देने के लिए आठ लाख रुपये जमा कराया। हालांकि कई साल तक इंतजार के बाद भी न तो रुपये लौटाया गया और न ही जमीन की रजिस्ट्री की गई। कंपनी बंद कर आरोपी फरार हो गए। इस पर सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद न्यायालय में गुहार लगानी पड़ी। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें