Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsLaxman Market Faces Severe Parking Crisis Impacting Business and Customers

बोले प्रयागराज : सड़क पर खड़ीं गाड़ियां, दुकान तक नहीं पहुंच रहे ग्राहक

Prayagraj News - लक्ष्मण मार्केट में पार्किंग की गंभीर समस्या व्यापारी और ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। यहां भीड़भाड़ होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 March 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
बोले प्रयागराज : सड़क पर खड़ीं गाड़ियां, दुकान तक नहीं पहुंच रहे ग्राहक

लक्ष्मण मार्केट शहर का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कैमरा, फोटो स्टेट और थोक की कई बड़ी दुकानें हैं। मुख्यत: मोबाइल फोन और इनके उपकरणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ के कारण यहां हर समय चहल-पहल बनी रहती है। हालांकि, इस भीड़भाड़ वाले बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोगों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ रही है। व्यापारियों के अनुसार पिछले डेढ़ दशक में कई बार पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका। मार्केट के सामने स्थित मोती पार्क को मल्टीलेवल पार्किंग में बदलने की योजना कई सालों से लंबित है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन योजना आज भी फाइलों में ही अटकी है। पार्किंग की समस्या का सबसे अधिक खामियाजा बाजार के व्यापारियों को ही उठाना पड़ रहा है। बाजार में बढ़ती अव्यवस्था के कारण ग्राहक यहां आने से कतराने लगे हैं। जो आते भी उन्हें गाड़ी खड़ा करने की जगह नहीं मिलती और वह आगे बढ़ जाते हैं।

ग्राहकों की घटती संख्या से व्यापार प्रभावित हो रहा है। सामान की लोडिंग-अनलोडिंग में मुश्किल होती है। बाजार के कई दुकानदारों का कहना है कि उनकी बिक्री में काफी गिरावट आई है। मार्केट में शाम होते ही स्थिति और गंभीर हो जाती है। सड़क किनारे चाट, फुल्की, मोमोज और खानपान के अन्य ठेले लग जाते हैं, जिससे सड़क और सिकुड़ जाती हैं। ठेलों के कारण दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी करने की जगह नहीं बचती। ठेले वाले ग्राहकों को अपनी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने नहीं देते, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार के कारण ग्राहकों का बाजार में पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

पार्किंग समस्या को लेकर पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। व्यापारी बताते हैं कि अव्यवस्थित पार्किंग के बावजूद पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती। पुलिस कभी-कभार ही चालान काटती है, जिससे अव्यवस्था बनी रहती है। कई बार पुलिस वाहनों को हटवाने के लिए आती है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि इससे उनके ग्राहक भाग जाते हैं और व्यापार पर असर पड़ता है। संबंधित प्रशासन की ओर से पार्किंग व्यवस्था में गंभीरता न दिखाने से समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लक्ष्मण मार्केट के व्यापारी अब प्रशासन से ठोस पहल की मांग कर रहे हैं।

प्राथमिकता के साथ समाधान करे प्रशासन

व्यापारियों का कहना है कि लक्ष्मण मार्केट में पार्किंग की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि प्रशासन समय रहते उचित कार्रवाई नहीं करता, तो उनका व्यापार चौपट हो जाएगा। हालांकि यह भी बताया कि कुछ माह पहले सड़क को चौड़ी किया गया। यहां पर तोड़तोड़ भी की गई लेकिन पार्किंग स्थल न होने से स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। तोड़फोड़ का मलबा अभी पड़ा है। यहां पर जल्द से जल्द पार्किंग परियोजना शुरू करनी चाहिए। ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए बाजार में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। फुटपाथ और सड़क किनारे लगे अवैध ठेलों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाए।

लाखों देते हैं टैक्स फिर भी कोई पहल नहीं

लक्ष्मण मार्केट के व्यापारियों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। लाखों रुपये जीएसटी, इनकम टैक्स और नगर निगम को टैक्स देने वाले ये व्यापारी पार्किंग की समस्या को लेकर प्रशासनिक लापरवाही से बेहद नाराज हैं। व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था न होने से ग्राहक अब अन्य बाजारों का रुख करने लगे हैं, जिससे उनके व्यापार को बड़ा नुकसान हो रहा है। शाम के समय जब सड़क पर फूड स्टाल और ठेले लग जाते हैं, तब स्थिति और भी विकट हो जाती है। पार्किंग न होने से सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पाते।

शिकायत

1-सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी होने से जाम की समस्या।

2-दुकान के बाहर बाइकों की लम्बी कतार से दुकानदार परेशान।

3-ठेले लगने के कारण ग्राहकों की गाड़ी खड़ी होना मुश्किल।

4-पार्किंग स्थल न होने के बाद बैंक जाने वाले भी सड़क पर करते हैं पार्किंग।

5-जाम के कारण दुकानदारों की गाड़ियां भी दुकान के अंदर नहीं पहुंच पाती।

सुझाव-

1-मोती पार्क को मल्टीलेवल पार्किंग में बदला जाए।

2- फुटपाथ पर लगे ठेलों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया जाए।

3-अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

4-अवैध पार्किंग पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

5-बाजार में स्थित बैंक और दफ्तरों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था हो।

------हमारी भी सुनो-------

मोती पार्क में तीन बार पार्किंग बनाने की योजना बनी, लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ। चौड़ीकरण का बहाना बनाकर पोर्टिको तोड़ा गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रशासन केवल आश्वासन देता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।- राकेश जायसवाल

वर्षों से हम व्यापारी पार्किंग की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं। कई बार स्थानीय विधायक और मंत्री से भी मिले, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। पार्किंग न होने की वजह से ग्राहक कम हो गए हैं और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।-अमित शर्मा

हम 10 साल से पार्किंग की सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जाम की वजह से माल दुकान तक नहीं पहुंच पाता और हम व्यापारी अपनी गाड़ियां भी खड़ी नहीं कर पाते, जबकि हर साल लाखों रुपये टैक्स दे रहे हैं।-मोती बधावन

मार्केट में पार्किंग न होने के कारण ग्राहक बार-बार गाड़ी खड़ी करने की जगह तलाशते हैं। इससे उनकी खरीदारी का मन भी खराब हो जाता है। इस समस्या के चलते हमारे कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारी शुरू से पार्किंग की मांग कर रहे हैं।-धर्मराज

एक दशक से अधिक समय से पार्किंग की मांग चल रही है। मोती पार्क में पार्किंग बनाने की बात सामने आई। कहा गया था कि तीन मंजिला पार्किंग में व्यापारियों और ग्राहकों की गाड़ियां एक जगह खड़ी हो जाएगी लेकिन कुछ नहीं हुआ।-सत्यप्रकाश

हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। व्यापारी वर्षों से यह समस्या झेल रहे हैं। पहले ट्रैफिक का इतना दबाव नहीं था लेकिन अब गाड़ियां बढ़ गई हैं। इसके कारण सड़कों पर लोग बाइक और कार खड़ी कर देते हैं। पार्किंग न होने से यह स्थिति बनी है।-लालजी शुक्ला

सड़कों पर गाड़ियों का कब्जा होने के कारण व्यापारियों की गाड़ियां दुकानों तक नहीं पहुंच पाती हैं। सरकारी विभागों के लोग भी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी कर देते हैं जिसके कारण दुकानों के बाहर जाम की स्थिति बन जाती है। इससे ग्राहक नहीं आ पाते हैं।-आलोक सिंह

समस्या आज की नहीं है, 20 साल से अधिक समय हो गया। पार्किंग की मांग चल रही है लेकिन आज तक पार्किंग स्थल नहीं बना। पार्किंग स्थल न होने से लोग मनमानी तरीके से गाड़ियां खड़ी करके चले जाते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।-उमेश महेश्वरी

व्यापारी हर साल नगर निगम को टैक्स देते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता। अब ग्राहक बाजार आने से कतराने लगे हैं। व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने का विरोध करने पर विवाद होने लगता है।-मो. सुफियान

पार्किंग न होने के कारण व्यापारी और ग्राहक दोनों की समस्या होती है। सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। शाम को और बुरा हाल हो जाता है। गाड़ियों के कारण जाम लग जाता है। दुकानदारों की सुनवाई नहीं होती है।-शिवमंगल

बाजार में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राहक सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम लग जाता है। महाकुम्भ के पहले तोड़फोड़ हुई थी। कई महीनों तक काम बंद था। अब नालियां बनाई जा रही हैं लेकिन अभी तक काम अधूरा है।-संजीव रस्तोगी

मेरी मशीनरी की दुकान है। मार्केंट के अंदर मेरी दुकान है। जाम के कारण कई बार मेरी गाड़ी अंदर नहीं आ पाती। दिन में लोडिंग के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जब तक पार्किंग स्थल नहीं बनेगा, इस समस्या से निजात नहीं मिलेगी।-जय पाल

पार्किंग की समस्या के कारण ग्राहक भी परेशान होते हैं। मानसरोवर सिनेमा हाल से लेकर सुलाकी चौराहे तक यही हाल है। कहीं भी बाइक खड़ी करने के लिए जगह नहीं बचती है। इस बीच कार से कोई ग्राहक आ गया तो जाम की स्थिति बन जाती है।-बच्चा जायसवाल

मेरी फोटो स्टेट की दुकान है। दुकान के सामने गाड़ियां खड़ी होने से ग्राहकों का आना मुश्किल हो जाता है। मोती पार्क में पार्किंग बनने की बात कई सालों से चल रही है, लेकिन प्रशासन सिर्फ कागजी कार्यवाही कर रहा है। पार्किंग बनने के बाद ही राहत मिलेगी।-आशीष शुक्ला

मेरी दुकान के सामने बैंक है। बैंक जाने वाले भी दुकान के सामने गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इसके कारण सड़क भर जाती है। ग्राहकों की गाड़ियां खड़ी करना मुश्किल होता है। विरोध करने पर लोग लड़के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में व्यापारी क्या करें।-प्रमोद साहू

मेरी चश्मे की दुकान है। दुकान के बाहर सुबह से ही गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं। चौड़ीकरण के बाद भी राहत नहीं है। दुकान के बाहर जाम लगने के कारण ग्राहक नहीं पहुंचे जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ता है। शासन को समस्या को संज्ञान में लेना चाहिए।-रविंद्र कक्कड़

काफी समय से पार्किंग की मांग चल रही है। पार्किंग न होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों के लिए समस्या बनी है। अगर पार्किंग स्थल बन जाए तो न केवल ग्राहकों को सहूलियत हो जाएगी बल्कि सड़क पर जाम से छुटकारा मिल जाएगा।-संजय मलिक

गाड़ियां एक तरफ से खड़ी की जाएं तो इतनी समस्या न हो लेकिन कोई सुनता नहीं है। सड़क के उस पार ठेले लगाते हैं। वहां पर गाड़ी खड़ी करने पर विवाद करते हैं। इसलिए सड़क पर बाइक खड़ी होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।-संदीप केसरवानी

जिम्मेदार बोले

लक्ष्मण मार्केट के आसपास पार्किंग बनाने की योजना नहीं है। पार्किंग के लिए वहां जमीन भी नहीं है। क्षेत्र में पार्किंग के लिए जमीन देखी जा रही है। बड़ी जमीन मिलेगी तो मल्टीलेवल पार्किंग बनाएंगे।

अजीत कुमार सिंह, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें