कल से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे कैट के वकील
Prayagraj News - इलाहाबाद के वकील सोमवार से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह निर्णय कैट बार के जनरल हाउस में लिया गया। वक्ताओं ने क्षेत्राधिकार के अतिक्रमण पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चेयरमैन ने...

कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण एवं हनन के विरोध में यहां के वकील सोमवार से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह निर्णय कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनरल हाउस में लिया गया। संचालन कैट बार के महासचिव जितेंद्र नायक ने किया। जनरल हाउस में वक्ताओं ने कैट इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण एवं हनन को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि चेयरमैन प्रधान पीठ ने गत वर्ष हुई वार्ता के दौरान यह आश्वस्त किया था कि आगे से ऐसा नहीं होगा। इसी आश्वासन पर कैट बार ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन विगत महीनों से एनसीआर के सारे जनपदों के साथ आगरा, कानपुर तक के मुकदमे प्रिंसिपल बेंच में निस्तारित हो रहे हैं जिससे कैट इलाहाबाद बेंच में मुकदमों की कमी आ रही है। जितेन्द्र नायक ने बताया कि जनरल हाउस में ध्वनि मत से यह प्रस्ताव पास किया कि सकारात्मक समाधान होने आंदोलन जारी रहेगा और सोमवार से न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। जनरल हाउस में उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, अतुल शाही, प्रवीण शुक्ला, ज्योत्स्ना श्रीवास्तव, सतीश साहू, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ,संयुक्त सचिव प्रदीप मिश्र, रित्विक साह, सहायक सचिव राजेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य रवि कांत शुक्ल, अशोक कुमार शुक्ल, सुरेश मौर्या, एलएस कुशवाहा, अविनाश शर्मा, विन्देश्वरी प्रसाद, शशिधर द्विवेदी, करिश्मा सिंह, पूर्व अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी, पूर्व सचिव आशीष श्रीवास्तव, एके दवे, सुनील, प्रीती मिश्रा, चतुर्भुज दुवे, अनिल कुमार, श्यामल नारायण, राकेश दीक्षित, संतोष कुशवाहा, जसवंत सिंह, मनोज ध्रुववंशी, प्रदीप दुबे, अरुण गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, पंकज राय, अजय राय, सुजाता, पीके मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।