Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumbh Mela Police Act Against Fake News and Viral Videos

महाकुम्भ को लेकर भ्रामक पोस्ट वाले 14 एक्स एकाउंट पर एफआईआर

Prayagraj News - महाकुम्भ मेला से जुड़े भ्रामक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुम्भ पुलिस ने 14 'एक्स एकाउंट' के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो झारखंड की एक पुरानी घटना के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ को लेकर भ्रामक पोस्ट वाले 14 एक्स एकाउंट पर एफआईआर

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ मेला को लेकर सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो व फोटो खूब वायरल किए जा रहे हैं। वहीं महाकुम्भ को लेकर भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं। कुम्भ पुलिस ने रविवार को 14 ‘एक्स एकाउंट के खिलाफ कोतवाली कुम्भ मेला में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि झारखंड की एक पुरानी घटना के वीडियो को महाकुम्भ से जोड़कर पोस्ट किया गया है। पूर्व में भी भगदड़ को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 11 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

महाकुम्भ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की निगरानी की जा रही है। साथ ही दोषियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान 14 ‘एक्स एकाउंट में झारखंड के धनबाद में बीते एक जनवरी को हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुम्भ से जोड़कर प्रसारित किया गया है। इन पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि महाकुम्भ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को पुलिस बेरहमी से पीट रही है। कुम्भ पुलिस ने इस वीडियो का खंडन भी किया।

इन ‘एक्स एकाउंट पर हुई एफआईआर :

1. संजय कल्याण (@sanjaykalyan_)

2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)

3. महफूज हसन (@MahfoozHasan16)

4. आरएन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)

5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)

6. जुबैर खान (@ZuberKh14482101)

7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)

8. सत्यपाल अरोड़ा (@JanAwaaz3)

9. नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)

10. घनश्याम कुमार (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)

11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)

12. धर्मेंश सिंह (@dharmeshkumar37)

13. मोहम्मद जुबैर अख्तर (@zubairakhtar_)

14. आनंद कांबले (@AKamble72444)

वर्जन :

सोशल मीडिया पर महाकुम्भ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। महाकुम्भ को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। साथ ही आम जनता से अपील है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।

- वैभव कृष्ण, कुम्भ डीआईजी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें