Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKumar Vishwas Enthralls Audience with Poetry and Humor in Prayagraj

कुमार विश्वास ने कहा..आज फिर टूटेंगी तेरे घर की सारी खिड़कियां

Prayagraj News - प्रयागराज में केपी इंटर कॉलेज के मैदान में डॉ. कुमार विश्वास ने छात्रों के बीच मंच पर आते ही होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी शायरी और राजनीतिक व्यंग्य से दर्शकों का मनोरंजन किया। हास्य कवि दिनेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 March 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
कुमार विश्वास ने कहा..आज फिर टूटेंगी तेरे घर की सारी खिड़कियां

प्रयागराज, संवाददाता। केपी इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार की रात 8.30 बजे जैसे ही मंच पर प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास पहुंचे सामने उपस्थित हजारों की भीड़ में शामिल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है गाने लगे, तब विश्वास कहते हैं मैं जानता हूं बेटा तुम लोग विश्वविद्यालय के ही छात्र हो। जो अपनी मस्ती के लिए जानी जाती है। फिर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी...उन्होंने कहा इंसान का जन्म एक बार होता है, मेरा जन्म दो बार हुआ है और दूसरा जन्म शायर के रूप में इलाहाबाद में हुआ। इतना सुनते ही दर्शकों का समूह खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने कैफी आजमी के एक शेर ‘आज फिर टूटेंगी तेरे घर की सारी खिड़कियां, तेरी गलियों में आया है दीवाना कहकर दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया। फिर राजनीतिक व्यंग्य करते हुए कहा इलाहाबाद का सांसद सपा और कांग्रेस का है, हमारा वाला वायरस यहां आया नहीं होगा, दर्शकों ने फिर खूब तालियां बजाई। फिर कहते हैं..मैं तो राजनीति की दलदल से निकल गया हूं रीता दीदी आपका दर्द मैं समझ सकता हूं, जब तक कोई राजभवन ना मिले आप शांत ही रहिए। फिर कहा कि मेरी शायरी का जन्म यहां से हुआ तो इविवि ने उपाधि देकर मेरे जीवन को धन्य कर दिया।

उन्होंने बातों को विराम देकर मंच पर प्रख्यात हास्य कवि दिनेश बावरा को आमंत्रित किया। माइक संभालते ही दिनेश बोले, मुझे पता नहीं था कि कुम्भ में साधुओं के बीच मोनालिसा और आईआईटी बाबा प्रसिद्धि पाएंगे। उन्होंने मोबाइल के पीछे भागती दुनिया पर तंज कसते हुए पंक्तियां ‘इस दुनिया को खतरा चीन न अमरीका न इजराइल से है, इस दुनिया को खतरा सिर्फ छह इंच के मोबाइल से है सुनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।

सुदीप भोला की पंक्तियों ‘झूठ के हाथ में पत्थर है, जो भी सत्य है वो क्यूं अंदर है पर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे तो अन्ना टोपी वाले, बाबू झाड़ू वाले की प्रस्तुति पर दर्शक खूब आनंदित होते रहे। मंच पर पदमिनी शर्मा व रमेश मुस्कान ने भी अपनी शैली में दर्शकों को हास्य का गोता लगवाते रहे।

अध्यक्ष ने कवियों को किया सम्मानित

प्रयाग उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह ने आमंत्रित कवियों को छत्रपति शिवाजी की छोटी प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस स्मृति चिन्ह पर डॉ. विश्वास ने अपने ही अंदाज में कहा कि आजकल इस पर खूब विवाद हो रहा है। मेरा मानना है कि पहले पक्ष को कभी भी औरंगजेब को अपना आदर्श नहीं मानना चाहिए और दूसरे पक्ष को विवाद आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें