Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKhadi Fashion Show Showcases Regional Designs at Kumbh Mela

फैशन शो में दिखा खादी के कपड़ों का जलवा

Prayagraj News - खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा वाराणसी में महाकुंभ के सेक्टर में एक फैशन शो आयोजित किया गया। विभिन्न राज्यों से खादी उत्पादों का प्रदर्शन मॉडल्स के जरिए किया गया। शो में डिज़ाइनिंग, कोरियोग्राफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
फैशन शो में दिखा खादी के कपड़ों का जलवा

खादी और ग्रामोद्योग आयोग मंडलीय कार्यालय वाराणसी की ओर से महाकुम्भ के सेक्टर में खादी उत्सव राष्ट्रीय प्रदर्शनी में रविवार को फैशन शो हुआ। खादी फैशन शो में विभिन्न राज्यों की संस्थाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन विभिन्न मॉडलों के जरिए आकर्षक रूप से किया गया। इसमें नागालैंड, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडू, महाराष्ट्र के खादी परिधानों का प्रदर्शन किया गया। खादी वस्त्रों पर आकर्षक प्रिटिंग, ड्राइंग एवं निफ्ट के विशेषज्ञों की डिजाइन की दर्शक प्रशंसा करते दिखे। मॉडलों सिमरन कुशवाहा, मनीषा श्रीवास्तव, अवनी सिंह, मन्तशा जावेद, अनुवेशिका, दीपशिखा, कृति, प्रज्ञा, सिमरन पांडेय, श्वेता पांडेय, श्वेता जायसवाल, सोनल, मेहवर्ष, सिमरन वैश्य, हिमांशु त्रिपाठी, स्मृति सिंह, राजश्री, कृती चौरसिया ने सहयोग दिया। डिजाइनिंग अनन्या गुप्ता, कोरियोग्राफी आकांक्षा वर्मा एवं शो संचालन अरविंद यादव ने किया। फैशन शो की अध्यक्षता डीआईजी राजीव नारायण मिश्र ने की। खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ. नितेश धवन, सहनिदेक केपी मिश्रा, मंजुल दीक्षित, श्याम बहादुर, दिनेश चन्द, जेपी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें