Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsKailash Kher Enchants Thousands at Mahakumbh with Magical Performance

कैलाश के बम बम लहरी पर झूमे शिवभक्त

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में पद्मश्री कैलाश खेर ने कलाग्राम में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने शिव तांडव और अन्य भक्ति गीतों का गाया, जिससे श्रोतागण थिरकने लगे। दीपिका श्रीवास्तव और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
कैलाश के बम बम लहरी पर झूमे शिवभक्त

महाकुम्भ नगर, संवाददाता। पद्मश्री से सम्मानित व प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने रविवार को कलाग्राम में अपने सुरों का जादू बिखेरा। कलाग्राम के खुले मंच पर जब वह अपने कैलाशा बैंड के साथ प्रस्तुति देने पहुंचे और मां गंगा को प्रणाम किया तो सामने उपस्थित हजारों श्रोता उन्हें देखते ही जय जयकारा, जय जयकारा करने लगे। फिर उन्होंने हाथों में डमरू लेकर शिव तांडव की अद्भुत प्रस्तुति से समां बांधा। इसके बाद तो गायक ‘हे री सखी मंगल गावो री व ‘आज मेरे पिया घर आवेंगे से गायिकी का जलवा दिखाया।

उन्होंने भगवान शिव को समर्पित ‘शिव शंभो शिव शंभो शंभो करतो सब संभव, ‘बगड़ बम बबम बम बबम बम बम लहरी और ‘कण-कण शंभू शंभू है शंभु शंभु..महाकुम्भ है गीतों की प्रस्तुति पर श्रोता अपनी सीटों से खड़े होकर थिरकने लगे। परिसर उनकी प्रस्तुति पर सराबोर होता रहा तो कैलाश ने भी श्रोताओं को देखकर कई और प्रस्तुतियां की, उनकी ‘हीरे मोती मैं ना चाहूं मैं तो चाहूं संगम तेरा और ‘जागो री जागो जागो जागो धरती सारी जैसी प्रस्तुति पर श्रोताओं का समूह मंच के सामने आ गया। इसके अलावा उन्होंने ‘मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया, दिलरुबा ये बता क्या करूं तेरे सिवा सुनाकर श्रोताओं को खूब रोमांचित किया।

इसके पहले कलाग्राम के मंच पर भटिंडा से आईं दीपिका श्रीवास्तव ने हमरी अटरिया पे आजा रे सवरिया देखा, लोगों से न कहिए ये बात बस की जग सुनिहै तो जुल्म हो जाए रे की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। अगली प्रस्तुति के रूप में सुनयना व शिवानी ने रामकथा पर आधारित कथक की मनमोहक प्रस्तुति की। वहीं उत्तराखंड के कलाकारों ने गढ़वाल नृत्य, कर्नाटक के कलाकारों ने ढोलू कुनिथा, तेलंगाना का चिन्धु यक्षगान व असमिया कलाकारों ने मुखा भाऊना नृत्य की प्रस्तुति की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें