Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsISC Chemistry Exam Students Find Paper Easy and Manageable

आईएससी केमेस्ट्री का पेपर देकर खिले बच्चों के चेहरे

Prayagraj News - प्रयागराज में सीआईएससीई की 12वीं के रसायन विज्ञान की परीक्षा सोमवार को हुई। छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था। बीएचएस के छात्र हर्षवर्धन ने बताया कि पेपर ठीक था, जबकि अन्य छात्रों ने भी इसे सरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
आईएससी केमेस्ट्री का पेपर देकर खिले बच्चों के चेहरे

प्रयागराज, मुख्य संवादददाता काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) या 12वीं के रसायन विज्ञान की परीक्षा सोमवार को दो से पांच बजे की पाली में हुई। पेपर देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे। छात्रों के हिसाब से प्रश्नपत्र आसान था।

बीएचएस के छात्र हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पेपर ठीक था। प्री बोर्ड से भी आसान प्रश्न पूछे गए थे। एक अन्य छात्र जोएब ने बताया कि केमेस्ट्री का पेपर बहुत अच्छा गया है। कृष श्रीवास्तव के अनुसार प्रश्न औसत स्तर के थे। कुछ प्रश्नों को छोड़ दें तो प्रश्नपत्र ज्यादा कठिन नहीं था। सार्थक ने बताया कि सारे प्रश्न आसान थे। मंगलवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) या 10वीं की भाषा विषयों की परीक्षा होगी जबकि 12वीं में इलेक्टिव इंग्लिश का पेपर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें