Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsInternational Seminar on Indian Knowledge Tradition and Maharishi Dayanand at Allahabad University

समाज सुधारक के साथ दार्शनिक विद्वान थे महर्षि दयानन्द

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में 'भारतीय ज्ञान परंपरा एवं महर्षि दयानन्द' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य वक्ता प्रो. धर्मेन्द्र कुमार शास्त्री ने महर्षि दयानन्द को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
समाज सुधारक के साथ दार्शनिक विद्वान थे महर्षि दयानन्द

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा एवं महर्षि दयानन्द विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता प्रो. धर्मेन्द्र कुमार शास्त्री ने कहा कि महर्षि दयानन्द समाज सुधारक के साथ एक दार्शनिक विद्वान एवं शिक्षाशास्त्री भी थे।  मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगानाथ झा परिसर के निदेशक प्रो. ललित कुमार त्रिपाठी के अनुसार, संस्कृत के विद्यार्थी को अवश्य ही स्वामी दयानन्द को अवश्य ही पढ़ना चाहिए। स्वामी के ग्रन्थों में आने वाले विश्व मानव समुदाय के चित्र को प्रदर्शित करता है। प्रो. ओम प्रकाश पांडेय ने सायणभाष्य पर भी ऐतिहासिक एवं ज्ञानपरक प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. सुधीर कुमार आर्य, प्रो. एआर सिद्दीकी, डॉ. अमृता, प्रो. कुमार वीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें