अमृत भारत ट्रेन से मुंबई के सफर के लिए जेब करनी होगी ढीली
Prayagraj News - देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन 2 मई से सहरसा और 4 मई से मुंबई के लिए शुरू होने जा रहा है। प्रयागराज छिवकी से मुंबई तक स्लीपर श्रेणी का किराया 660 रुपये है। यह ट्रेन लगभग 22 घंटे 25 मिनट...

देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन जल्द शुरू होने जा रहा है। दो मई से सहरसा और चार मई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से यह ट्रेन यात्रियों को सेवा देगी। बिहार से प्रयागराज छिवकी होते हुए मुंबई जाने वाली इस ट्रेन के समय और किराये की घोषणा रेलवे प्रशासन ने कर दी है। प्रयागराज छिवकी से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) तक इस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी का किराया 660 रुपये तय किया गया है। जबकि महानगरी एक्सप्रेस का किराया 615 रुपये, बनारस-लोकमान्य सुपरफास्ट का 605 रुपये और मुंबई मेल का 615 रुपये किराया है। वहीं, गाड़ी संख्या 11016 अमृत भारत ट्रेन का बेस फेयर अन्य ट्रेनों से अधिक रखा गया है। छिवकी से लोकमान्य तिलक के लिए बेस फेयर 640 रुपये और रिजर्वेशन शुल्क 20 रुपये है। जबकि दूसरी ट्रेनों में बेस फेयर 600 रुपये से कम रहता है। प्रयागराज छिवकी से सहरसा तक इस ट्रेन का स्लीपर किराया 415 रुपये निर्धारित किया गया है। ट्रेन छिवकी से मुंबई का सफर लगभग 22 घंटे 25 मिनट में तय करेगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन के पहले ही सफर में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची बन गई है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।