Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsICSE Class 10 Examinations Commence with Positive Student Feedback on English Paper

सीआईसीएसई : आसान रहा अंग्रेजी का पेपर, चहके परीक्षार्थी

Prayagraj News - काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) की दसवीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। अंग्रेजी परीक्षा में 4000 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रश्नपत्र को सरल बताया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
सीआईसीएसई : आसान रहा अंग्रेजी का पेपर, चहके परीक्षार्थी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) की ओर से दसवीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। 27 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रयागराज के 20 केंद्रों में हुई। इसमें करीब 4000 परीक्षार्थी शामिल हुए। अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों ने आसान बताया। सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा दो बजे तक चली। बीएचएस के छात्र आयुष ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल रहा। तैयारी के हिसाब से सवाल आए थे। वहीं बीएचएस के अब्दुला ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल होने के कारण समय से पहले सभी का उत्तर लिख लिया। सेंट जोसफ, सेंट मैरीज और जीएचएस से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने कहा कि निबंध व पत्र लेखन बहुत आसान था। परीक्षार्थी स्वतंत्र मिश्र और प्रांजल ने बताया कि व्याकरण संबंधी प्रश्न भी आसान थे।

बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना है, इसलिए भी छात्र-छात्राओं ने अधिक सतर्कता दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें