Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGanga Water Level Rises Ahead of Mahashivratri for Kumbh Mela Pilgrims

महाशिवरात्रि स्नान पर्व के पहले गंगा में डिस्चार्ज बढ़ाया

Prayagraj News - महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कानपुर बैराज से 13500 क्यूसेक जल छोड़ा गया है। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि स्नान पर्व के पहले गंगा में डिस्चार्ज बढ़ाया

महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में गुरुवार को गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल का डिस्चार्ज निरंतर बढ़ाया जा रहा है। 24 घंटे में बैराज से 510 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज बढ़ाया गया है। वसंत पंचमी स्नान पर्व बीतने के बाद महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। शिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर कम होने से श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगाने में परेशानी होने लगी थी। घुटने के नीचे संगम का जल होने के चलते श्रद्धालु डुबकी नहीं लग पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए गंगा बैराज कानपुर से बुधवार को 13500 क्यूसेक जल गंगा में छोड़ा गया। जबकि मंगलवार (18 फरवरी) को 12990 क्यूसेक जल बैराज से गंगा में छोड़ा गया था। महाकुम्भ शुरू होने के बाद अभी अब तक सर्वाधिक जल बैराज से छोड़ा गया है। बैराज से जल छोड़ने की मात्रा बढ़ाए जाने के बाद संगम के जलस्तर में सुधार दिखने लगा है।

सिंचाई विभाग के अनुसार, गुरुवार को संगम का जलस्तर 72.34 मीटर हो गया। बुधवार को संगम जनता 72.30 मीटर था। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। गर्मी बढ़ने से गंगा का जलस्तर घटेगा, इसकी जानकारी पहले से थी और इसी को ध्यान में रखकर गंगा बैराज कानपुर से गंगा में पानी डिस्चार्ज की योजना पहले से तैयार की गई थी। कार्यकारी अभियंता के मुताबिक, पूर्व में बनी योजना के अनुसार गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल छोड़ा जा रहा है।

महाकुम्भ के दौरान कानपुर बैराज से गंगा में छोड़ा गया जल

तारीख डिस्चार्ज

10 फरवरी 10,000 क्यूसेक

11 फरवरी 10,300 क्यूसेक

12 फरवरी 10,800 क्यूसेक

13 फरवरी 11,900 क्यूसेक

14 फरवरी 12,300 क्यूसेक

15 फरवरी 12,350 क्यूसेक

17 फरवरी 12550 क्यूसेक

18 फरवरी 12990 क्यूसेक

19 फरवरी 13,500 क्यूसेक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें