Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGanga Pandal Sets Hand Print Record with 15 000 Students at Kumbh Mela

वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह बनेंगे 15 हजार स्कूली बच्चे

Prayagraj News - महाकुम्भ में गंगा पंडाल में हैंड प्रिंट का रिकॉर्ड बनने जा रहा है, जिसमें 15,000 से अधिक सरकारी स्कूलों के छात्रों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह बनेंगे 15 हजार स्कूली बच्चे

प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ में परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में मंगलवार को हैंड प्रिंट का रिकॉर्ड बनेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। हालांकि शहर में जाम के हालात को देखते हुए सैकड़ों बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के अफसरों के फरमान से शिक्षकों की नींद उड़ी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी 21 खंड शिक्षाधिकारियों को 400-400 बच्चों को लेकर कुल 8400 के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुबह दस बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम स्थल से ही सुबह 10.15 बजे तक उपस्थिति भेजने के निर्देश दिए हैं।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने 17 माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 6200 बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 12 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी अधिक से अधिक छात्रों के साथ उपस्थित होने को कहा है। राजकीय इंटर कॉलेज के सर्वाधिक एक हजार बच्चों को बुलाया गया है। मजे की बात है कि महाकुम्भ में उमड़ रही भीड़ के कारण 26 फरवरी तक 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित है और ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही है। अधिकारियों के निर्देश पर स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानाचार्य इस बात को लेकर परेशान हैं कि अचानक सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बुलाकर कैसे मेला क्षेत्र में पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें