Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFire Breaks Out at Education Directorate in Prayagraj Important Files Destroyed

प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी आग, जली फाइलें

Prayagraj News - प्रयागराज में रविवार सुबह शिक्षा निदेशालय में अचानक आग लग गई। आग से तीन कमरों में रखी जरूरी फाइलें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मेहनत से आग बुझाई। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में लगी आग, जली फाइलें

प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। तीन कमरे के अंदर से उठती लपटें व धुंए से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ जवानों ने लगभग डेढ़ घंटे के अथक प्रयास से आग बुझाया। हालांकि निदेशालय के तीन कमरों में लगी आग से जरूरी फाइलें जल कर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। शिक्षा निदेशालय के लेखा अनुभाग कक्ष नंबर 14, 15 व 16 में रविवार की सुबह लगभग आठ बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। अथक परिश्रम से पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। मौके पर पुलिस व फायर टीम के अलावा शिक्षा निदेशालय के अधिकारी भी पहुंच गए। जिन कमरों में आग लगी थी, उसमें काफी संख्या में एडेड कालेजों व अन्य जरूरी फाइलें रखी थी। आग से फाइलें जलकर नष्ट हो गई। सीएफओ डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि आग बुझा लिया गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें