कृषि यंत्रों से उपयोग से किसानों की बढ़ेगी आय : जीपीएम सिंह
Prayagraj News - सेक्टर नौ में आयोजित पांच दिवसीय किसान मेले में किसानों ने आधुनिक कृषि यंत्र, जैविक खाद और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कृषि वैज्ञानिकों ने मोटे अनाज के महत्व और मृदा प्रबंधन पर विचार प्रस्तुत किए।...
सेक्टर नौ में कलशद्वार के पास आयोजित पांच दिवसीय किसान मेले में रविवार को आयोजित विविध कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता रही। मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने आधुनिक खेती संबंधी बीज, जैविक खाद, कृषि यंत्र और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। तकनीकी सत्र में सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि वैज्ञानिकों ने विचार विचार व्यक्त किए। कृषि विज्ञान केंद्र नैनी के वैज्ञानिक जीपीएम सिंह ने कहा, यदि खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करने से रोजगार सृजन के साथ अतिरिक्त आय भी होगी। शुआट्स के कृषि वैज्ञानिक डॉ़ मनीष केसरवानी ने कहा कि मोटे अनाज पोषण तत्वों से भरपूर होते हैं। 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया, जिससे मोटे अनाजों का महत्व बढ़ गया। इस क्रम में जौनपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ़ सुरेन्द्र सोनकर ने मृदा प्रबंधन, डॉ़ रूपेश सिंह ने मशरूम की उत्पादन तकनीक पर विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने शुआट्स की ओर से प्रकाशित श्री अन्न पर केंद्रित त्रैमासिक पत्रिका के विशेषांक का विमोचन किया।
स्वागत संबोधन में उप-कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्म मशीनरी बैंक, सोलर पम्प, नमामि गंगे और अनुदान पर बीज वितरण से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। लोक कलाकार कंचन लाल यादव और साथी कलाकारों ने संगीतमय लोकगीतों से सरकारी योजनाओं और मां गंगा की महिमा बखानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।