Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEye Camp Netra Kumbh Evaluated by India and Asia Book of Records

इंडिया व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम ने किया दौरा

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में नेत्र कुम्भ का दौरा इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने किया। शिविर का उद्देश्य लोगों की आंखों की जांच करना और चश्मे का वितरण करना है। अब तक दो लाख लोगों की आंखों की जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम ने किया दौरा

महाकुम्भ नगर, संवाददाता। सेक्टर-छह के बजरंग मार्ग पर संचालित नेत्र कुम्भ का बुधवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मूल्यांकन टीम ने दौरा किया। टीम के पदाधिकारियों ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शिविर के सभी अनुभागों और जांच प्रक्रिया को देखा। नेत्र कुम्भ के अध्यक्ष केपी सिंह के अनुसार शिविर का उद्देश्य अधिकतम संख्या में लोगों की आंखों की जांच और चश्मों का वितरण करना है। नेत्र कुम्भ में अब तक दो लाख लोगों के आंखों की जांच और लगभग 1.5 लाख जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए जा चुके हैं। मीडिया समन्वयक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल के अनुसार टीम के प्रतिनिधि नेत्र कुम्भ की समग्र प्रक्रियाओं और सुविधाओं का मानक के अनुरूप मूल्यांकन कर रहें हैं, जल्द ही उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। नेत्र कुम्भ के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधियों को शॉल, स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि डॉ. संजीव कुमार, डॉ. शोभित चंद्र दत्त, सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सीएमओ नेत्र कुम्भ लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें