Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEmergency Meeting of Allahabad University Teachers Association Against UGC Decision

अग्रिम वेतनवृद्धि को वापस करने का विरोध

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठन महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) की आपात बैठक में पीएचडी और एम फिल की अग्रिम वेतनवृद्धि को वापस करने के यूजीसी के निर्णय का विरोध किया गया। आक्टा ने यूजीसी अध्यक्ष से रिकवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
अग्रिम वेतनवृद्धि को वापस करने का विरोध

इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठन महाविद्यालय शिक्षक संघ (आक्टा) की आपात बैठक बुधवार को अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक का एक सूत्रीय एजेंडा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पीएचडी और एम फिल की अग्रिम वेतनवृद्धि को वापस करने के असंगत निर्णय के विरुद्ध विचार करना है। आक्टा अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम वेतनवृद्धि के रिकवरी के आदेश को वापस करने का अनुरोध यूजीसी अध्यक्ष से किया गया है। आक्टा ने नवनियुक्त प्राध्यापकों को आक्टा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए 10 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है। आक्टा कार्यकारिणी की आपात बैठक में प्रो. धीरज चौधरी, प्रो. संघ सेन सिंह, डॉ. हरिश्चंद्र यादव, डॉ. आशीष मिश्र, डॉ. शिव शंकर श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण, डॉ. रचना आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आक्टा के उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें