Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDistrict Magistrate Directs Hospitals to Ensure Water and Shade Arrangements Amidst Severe Heat

30 अप्रैल को निरीक्षण में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई

Prayagraj News - प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अस्पतालों को प्रचंड गर्मी में पानी और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 28 अप्रैल तक सभी प्रबंध करने को कहा और 30 को औचक निरीक्षण करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 April 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
30 अप्रैल को निरीक्षण में मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई

प्रयागराज। प्रचंड गर्मी में अस्पतालों में पानी और शेड की व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी अस्पताल संचालकों को दिया है। शुक्रवार को डीएम ने अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने 28 अप्रैल तक सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी की ओर से सभी को पत्र भेजा जा रहा है कि वो 30 को औचक निरीक्षण करेंगे। अगर कहीं लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अस्पताल संचालकों से कहा कि मौसम बहुत गर्म हो गया है। अस्पताल सरकारी हों या प्राइवेट, अपने यहां पेयजल और शेड का प्रबंध करें। ताकि आने वाले मरीजों और तीमारदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 28 अप्रैल के बाद वो खुद औचक निरीक्षण करेंगे। व्यवस्था दुरुस्त न होने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें