Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDistrict Evaluation Committee Meeting Reviews Health Programs Progress Under NHM

स्वास्थ्य समीक्षा में पिछड़े सीएचसी को दी चेतावनी

Prayagraj News - सीएमओ कार्यालय में जिला मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति कमजोर पाई गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य समीक्षा में पिछड़े सीएचसी को दी चेतावनी

सीएमओ कार्यालय में मंगलवार को जिला मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक हुई। स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा की गई। मार्च के तहत 14 प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की गई। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) की प्रगति काफी कमजोर पाई गई, उसे सुधार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में संस्थागत प्रसव, सीजेरियन प्रसव, बच्चों का टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी मरीजों की पहचान, प्रति आशा भुगतान, जन्म दर, स्वास्थ्य सुविधाओं की रिपोर्टिंग, गर्भवती महिलाओं के एचआईवी की जांच, एचबीएलसी विजिट, आशाओं का गृह भ्रमण, गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच, जनपद में प्रति एक हजार पर आशाओं की संख्या, डिलेवरी लोड के सापेक्ष प्रसव इकाइयों की उपलब्धता व एसबीए प्रशिक्षित स्टाफ नर्स व एएनएम की उपलब्धता की समीक्षा की गई। इस मौके पर सीएमओ डॉ. एके तिवारी, एसीएमओ डॉ. जावेद अख्तर, डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिरि, डॉ. रावेंद्र सिंह, डीपीएम विनोद सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें