Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDaylight Robbery at Bank Cashier s Home in Prayagraj CCTV and Valuables Stolen

बैंककर्मी के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों की नहीं हुई शिनाख्त

Prayagraj News - प्रयागराज के पीपल गांव में शनिवार को बैंक के हेड कैशियर विशाल कुमार के घर पर दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की। बदमाशों ने उनकी पत्नी प्रिया को पिस्तौल की नोक पर धमकाया और लाखों के आभूषण व नकदी ले भागे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
बैंककर्मी के घर लूटपाट करने वाले बदमाशों की नहीं हुई शिनाख्त

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पीपल गांव में बॉब बैंक के हेड कैशियर के घर में बीते शनिवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दो दिन बाद भी दोनों बदमाशों की पहचान तक नहीं हो सकी है। आरोपियों ने दिनदहाड़े बैंककर्मी की पत्नी को पिस्टल की नोक पर आभूषण व नकदी समेत सीसीटीवी व डीबीआर भी लेकर भाग गए। पुलिस को शक है कि घटना में किसी परिचित की भी संलिप्तता हो सकती है। बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।

पीपल गांव उर्फ शाहा निवासी विशाल कुमार बैंक ऑफ बदौड़ा शाखा मीरापुर में हेड कैशियर पद पर कार्यरत है। विशाल की पत्नी प्रिया शनिवार को घर पर अकेली थी। दोपहर के वक्त दो बदमाश आए और प्रिया को पिस्टल की नोक पर लेते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आलमारी में रखा लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व सात हजार रुपये नकदी निकाल लिया। यहां तक कि सीसीटीवी व डीबीआर भी उखाड़कर ले गए है। इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है। आस-पास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बदमाशों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें