Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Criminals Target Retired Soldiers with Fake Pension Information in Prayagraj

अब पूर्व सैनिकों को साइबर ठगी का प्रयास, सोशल मीडिया पर फर्जी नंबर की जा रही प्रसारित

Prayagraj News - प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त सैनिकों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। वे सोशल मीडिया पर रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) से संबंधित फर्जी मोबाइल नंबर प्रसारित कर रहे हैं। समूह अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
अब पूर्व सैनिकों को साइबर ठगी का प्रयास, सोशल मीडिया पर फर्जी नंबर की जा रही प्रसारित

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अब नया मामला सेवानिवृत्त सेना के जवानों से जुड़े होने का सामने आया है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) से संबंधित फर्जी मोबाइल नंबर प्रसारित कर झांसे में लेने का प्रयास कर रहे हैं। समूह अधिकारी ने कैंट थाने में तथाकथित साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।

कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) द्रौपदीघाट के समूह अधिकारी अखिलेश गर्ग की तहरीर के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पीसीडीए प्रयागराज में पेंशन संबंधी एक नई ब्रांच बनने का दावा किया जा रहा है। साथ ही कोई भी सैनिक अपनी सही पेंशन की जानकारी व पेंशन संबंधी किसी समस्या के लिए सुबह छह बजे से लेकर रात 9 बजे तक जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सही जानकारी ले सकता है। यहां तक कि नई ई-डिजिटल पीपीओ की भी जानकारी देने का दावा करते हुए मोबाइल नंबरों को प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही सैनिकों को अधिकाधिक साथियों को जानकारी शेयर करने को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि धोखेबाजों द्वारा रक्षा पेंशनरों को ठगने या भ्रमित करने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें