सीआरपीएफ जवान की पत्नी से ऐंठे 29.80 लाख रुपये
Prayagraj News - सीआरपीएफ जवान की पत्नी पूनम सिंह ने आरोपी नितिन आर्या पर 29.80 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। नितिन ने पहले...

सीआरपीएफ जवान की पत्नी से जमीन के नाम पर 29.80 लाख रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर जान से मारने तक की धमकी दी गई है। पीड़िता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस आरोपी नितिन आर्या के खिलाफ एफआईआर दर्जकर जांच कर रही है। फाफामऊ के इस्माइलगंज निवासी पूनम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति देवबक्श सिंह और नितिन आर्या के पिता सघनलाल सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। पूर्व में भी नितिन आर्या ने एक फ्लैट दिलवाया था। वहीं, सैदपुर में नितिन आर्या ने 30 लाख रुपये में जमीन खरीदने के लिए दिखाया।
इसके बाद कई बार में 29.80 लाख रुपये दे दिए। अगस्त 2024 को नितिन आर्या ने एक सादे स्टाम्प पेपर पर और दो तीन सादे कागजों पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा लिया। लेकिन, बैनामा नहीं कराया गया। टालमटोल करने लगा। रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। वहीं, 11 मार्च को पूनम सिंह के बेटों के मोबाइल पर फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।