Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChaos at Prayagraj Junction as Devotees Flock for Sangam Snan

रात में अत्यधिक भीड़ के कारण आधे घंटे तक बंद रहा प्रयागराज जंक्शन ´पर प्रवेश

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं को खुसरोबाग में रोक दिया। स्थिति गंभीर होने पर रात 10:30 से 11 बजे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
रात में अत्यधिक भीड़ के कारण आधे घंटे तक बंद रहा प्रयागराज जंक्शन ´पर प्रवेश

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सोमवार रात प्रयागराज जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं को खुसरोबाग में रोक दिया।

हालांकि, भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पहुंच गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने खुसरोबाग से प्रयागराज जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों को रोक दिया। खुसरोबाग में श्रद्धालुओं को यात्री आश्रय में रुकने के लिए कहा गया और अनाउंसमेंट कर उन्हें नियंत्रित किया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 10:30 बजे से 11 बजे तक जंक्शन पर प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया। इस दौरान रेलवे ने ऑन डिमांड एक के बाद एक ट्रेनें चलाकर यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। महज आधे घंटे के भीतर प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय खाली हो गए, जिसके बाद खुसरोबाग से श्रद्धालुओं को स्टेशन की ओर जाने की अनुमति दी गई। आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने यात्रियों को कतारबद्ध कर स्टेशन तक पहुंचाया, जिससे रात में आवागमन फिर से सुचारू हो गया। गौरतलब है कि भीड़ बढ़ने के कारण पिछले तीन दिनों से रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी प्लान लागू कर रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें