Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsChairman Ravi Agarwal Dips in Sangam Celebrates Roots in Prayagraj

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन ने लगाई डुबकी

Prayagraj News - प्रयागराज के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने संगम में स्नान किया और अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज उनका अपना शहर है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया। स्नान के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 21 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन ने लगाई डुबकी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेरा अपना शहर है, मेरा बचपन यहां बीता, मेरी शिक्षा यहीं हुई। पवित्र संगम में डुबकी लगा कर अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है।

स्नान के बाद उन्होंने सेक्टर 24 स्थित आयकर जागरूकता शिविर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व चेयरमैन के अरैल स्थित शिविर एवं आयकर भवन पहुंचने पर इलाहाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती एवं प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने स्वागत किया।

इस दौरान आज आयकर विभाग की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्त दान किया। इसी प्रकार अरैल स्थित शिविर में भी रक्तदान किया गया। चेयरमैन ने रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में शिव कुमार राय, कविता मीणा, अरूप मुखर्जी, योगेश्वर राय, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश वीरमानी, पुरुषोत्तम नंदन सोनकर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें