Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCelebrating Sant Gadge s Birth Anniversary Pioneer of Cleanliness and Social Reform

सन्त गाडगे एक महान समाज सुधारक-आईपी रामबृज

Prayagraj News - प्रयागराज में संत गाडगे की जयंती प्रबुद्ध फाउंडेशन के कार्यालय में मनाई गई। गाडगे बाबा, जो एक समाज सुधारक और घुमक्कड़ भिक्षुक थे, ने महाराष्ट्र में सामाजिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 24 Feb 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
सन्त गाडगे एक महान समाज सुधारक-आईपी रामबृज

प्रयागराज। महान समाज सुधारक एवं स्वच्छता अभियान के जनक संत गाडगे की जयंती आलोपीबाग स्थित प्रबुद्ध फाउंडेशन के कार्यालय में मनाई गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता आईपी रामबृज ने कहा कि वह गाडगे बाबा के नाम से भी जाने जाते थे। वे एक समाज सुधारक और घुमक्कड भिक्षुक थे जो महाराष्ट्र में सामाजिक विकास करने हेतु साप्ताहिक उत्सव का आयोजन करते थे। उन्होंने उस समय भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों का काफी सुधार किया और आज भी उनके कार्यो से कई राजनैतिक दल और सामाजिक संस्थान प्रेरणा ले रहे है। उनका वास्तविक नाम देवीदास डेबुजी था। गाडगे महाराज का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अंजनगांव सुरजी तालुका के शेडगाओ ग्राम में एक धोबी परिवार में हुआ था। गाडगे महाराज एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थे। वे पैरो में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल ही यात्रा किया करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें