Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBoney Kapoor s Spiritual Experience at Kumbh Mela A Journey of Faith and Reflection

गंगा मां 24 साल तक जिंदा रखना ताकि दो कुम्भ में आ सकूं : बोनी कपूर

Prayagraj News - फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। उन्होंने कहा कि गंगा मां से 24 साल जीने की प्रार्थना की, ताकि वह दो बार कुम्भ में आ सकें। बोनी ने पहली बार महाकुम्भ का अनुभव साझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
गंगा मां 24 साल तक जिंदा रखना ताकि दो कुम्भ में आ सकूं : बोनी कपूर

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। महाकुम्भ का अपना अनुभव साझा करते हुए बोनी ने कहा कि गंगा मां मुझे 24 साल जिंदा रखना, ताकि मैं दो बार कुम्भ में आ सकूं। मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल्कुल शानदार, सच में, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैर रहा हूं। मेरा मतलब है, यहां गजब का माहौल है। इस तरह की भीड़, इस तरह की भक्ति और ये बहुत तसल्ली देने वाला है। मैं पहली बार महाकुम्भ में आया हूं। इससे पहले अपने दादाजी की अस्थियां विसर्जित करने आया था। इसके बाद एक कार्यक्रम में प्रयागराज आया। महाकुम्भ का माहौल ही अलग है। संगम स्नान के दौरान अपने बच्चों, मां और अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना की है और मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें