गंगा मां 24 साल तक जिंदा रखना ताकि दो कुम्भ में आ सकूं : बोनी कपूर
Prayagraj News - फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। उन्होंने कहा कि गंगा मां से 24 साल जीने की प्रार्थना की, ताकि वह दो बार कुम्भ में आ सकें। बोनी ने पहली बार महाकुम्भ का अनुभव साझा...
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रविवार को महाकुम्भ में संगम स्नान किया। महाकुम्भ का अपना अनुभव साझा करते हुए बोनी ने कहा कि गंगा मां मुझे 24 साल जिंदा रखना, ताकि मैं दो बार कुम्भ में आ सकूं। मीडिया से बातचीत में कहा कि बिल्कुल शानदार, सच में, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैर रहा हूं। मेरा मतलब है, यहां गजब का माहौल है। इस तरह की भीड़, इस तरह की भक्ति और ये बहुत तसल्ली देने वाला है। मैं पहली बार महाकुम्भ में आया हूं। इससे पहले अपने दादाजी की अस्थियां विसर्जित करने आया था। इसके बाद एक कार्यक्रम में प्रयागराज आया। महाकुम्भ का माहौल ही अलग है। संगम स्नान के दौरान अपने बच्चों, मां और अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना की है और मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।