Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsBettiah King s Property Survey Initiated by SDMs and Tehsildars

एसडीम-तहसीलदार को लिखा पत्र, तत्काल कराएं सर्वे

Prayagraj News - बेतिया के राजा की संपत्ति का ब्योरा जुटाने के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदार की टीम काम करेगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर एक महीने में संपत्ति का ब्योरा बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 5 April 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
एसडीम-तहसीलदार को लिखा पत्र, तत्काल कराएं सर्वे

बेतिया के राजा की संपत्ति का ब्योरा जुटाने के लिए अब सभी एसडीएम और तहसीलदार की टीम काम करेगी। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश के बाद सीआरओ कुंवर पंकज ने शनिवार को पत्र जारी कर दिया है। एक महीने के भीतर संपत्ति का ब्योरा जुटा कर बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष को दिया जाएगा। बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के साथ बैठक कर बेतिया के राजा की संपत्ति का ब्योरा देने के लिए कहा था। शहरी क्षेत्र की बात करें तो तीन जगह पर संपत्ति चिह्नित है, लेकिन माना जा रहा है कि जिले की सभी तहसीलों में बेतिया के राजा की दो दर्जन से अधिक संपत्ति है, जिसका विवरण सर्वे के बाद मिलेगा। मंडलायुक्त ने सीआरओ को एक महीने में सर्वे के लिए निर्देश दिया था। जिस पर आगे कार्यवाही की गई। सीआरओ कुंवर पंकज का कहना है कि सभी एसडीएम व तहसीलदार को पत्र भेजा गया है। पूरे जिले में हर जगह ब्योरा जुटाया जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें