Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsArrival of 220 Women Delegates at Kashi Tamil Sangamam During Mahakumbh

काशी तमिल संगमम के श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान शनिवार को काशी तमिल संगमम के 220 महिलाओं के विशेष दल का आगमन हुआ। संस्कृति विभाग द्वारा भव्य स्वागत के बाद, प्रतिनिधियों ने संगम के एरावत घाट पर स्नान-दान और पूजन किया। भोजन के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
काशी तमिल संगमम के श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुम्भ में काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों के आगमन के क्रम में शनिवार को 220 महिलाओं के विशेष दल का आगमन हुआ। दल में शामिल प्रतिधिनियों का संस्कृति विभाग की ओर से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद प्रतिनिधियों ने संगम के एरावत घाट पर स्नान-दान और पूजन-अर्चन किया। भोजन के बाद दल ने अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय का जयकारा लगाया। संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को कुम्भ से संबंधित साहित्य सामग्री भेंट की गई। संयोजन राकेश वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे ने किया। इस मौके पर पांडुलिपि अधिकारी, एसडीएम विवेक शुक्ल, नवनीत गोयल, निशांत, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू भइया, राकेश तिवारी, नीरज मिश्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें