दो मई से अमृत भारत एक्सप्रेस से करें सफर
Prayagraj News - प्रयागवासियों को अब दो मई से अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सहरसा जाएगी और छिवकी रेलवे स्टेशन होकर गुजरेगी। ट्रेन 11015 हर शुक्रवार को और ट्रेन 11016 हर रविवार...

प्रयागवासियों को अब दो मई से अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेन नंबर 11015/16 लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा-लोकमान्य तिलक ट. अमृत भारत एक्सप्रेस छिवकी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा दो मई (प्रत्येक शुक्रवार) से चलेगी। लोकमान्य तिलक से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। ठाणे, कल्याण, नासिक, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर होकर शनिवार सुबह 10:30 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से सहरसा जाएगी। वहीं, 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक ट.-सहरसा से चार मई (प्रत्येक रविवार) को चलेगी। सहरसा से 4:20 बजे चलकर मुजफ्फरपुर, दानापुर, बक्सर, पंडित दीनदयाल और मिर्जापुर होकर शाम 5:15 बजे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर सोमवार दोपहर पौने चार बजे पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।