Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News26 Special Trains Operate on Purvanchal Route by Northeast Railway

पूर्वांचल रूट पर चलेंगी 26 विशेष ट्रेन

Prayagraj News - पूर्वोत्तर रेलवे शुक्रवार को पूर्वांचल रूट पर 26 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। झूंसी से चार और रामबाग से तीन ट्रेनें चलेंगी। इनमें झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन सुबह 07:45 बजे, रामबाग-बनारस मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचल रूट पर चलेंगी 26 विशेष ट्रेन

पूर्वांचल रूट पर पूर्वोत्तर रेलवे शुक्रवार को 26 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इसमें से झूंसी रेलवे स्टेशन से चार व रामबाग से तीन ट्रेनें चलेंगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 05003 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष ट्रेन, झूंसी से सुबह 07:45 बजे चलाई जायेगी। वहीं, गोरखपुर के लिए 05149 मेला विशेष ट्रेन सुबह 11:15 बजे, 05110 मेला विशेष ट्रेन दोपहर 12:45 बजे व 05151 मेला विशेष ट्रेन दोपहर सवा तीन बजे चलेगी। 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष ट्रेन रामबाग से सुबह सात बजे चलेगी। 05106 मेला विशेष ट्रेन रामबाग से शाम साढ़े चार बजे चलेगी। इसके अलावा 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन मेला विशेष ट्रेन रामबाग से सवा सात बजे संचालित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें