Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News112 Illegal LPG Cylinders Seized in Allahapur FIR Filed Against Owner

अल्लापुर में एक मकान से 112 एलपीजी सिलेंडर जब्त

Prayagraj News - जिला पूर्ति अधिकारी और पुलिस ने अल्लापुर के मटियारा रोड पर एक मकान से 112 अवैध LPG सिलेंडर जब्त किए हैं। मकान मालिक विजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जांच में पता चला कि सिलेंडरों के दस्तावेज सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
अल्लापुर में एक मकान से 112 एलपीजी सिलेंडर जब्त

जिला पूर्ति अधिकारी और पुलिस की अगुवाई में अल्लापुर के मटियारा रोड स्थित एक मकान से अवैध रीफिलिंग के लिए जमा किए गए 112 एलपीजी सिलेंडर टीम ने जब्त किए हैं। मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक शालिनी चतुर्वेदी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ जब अल्लापुर के मटियारा रोड स्थित एक मकान में पहुंची। इस मकान के बाहरी हिस्से में हार्डवेयर की दुकान भी है। टीम ने 67 घरेलू और तीन कामर्शियल सिलेंडर बरामद किए। जबकि 42 सिलेंडर और मिले, जिसके दस्तावेज आरोपी नहीं दिखा पाया। वहीं, पांच रीफिलिंग उपकरण, एक इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन के साथ अन्य उपकरण भी बरामद किए गए है। टीम की पूछताछ में मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि दुकान से रीफिलिंग का कार्य किया जाता है। वहीं, अवैध तरीके से पाए गए सिलेंडरों के कागज भी आरोपी नहीं दिखा पाया है। पुलिस का कहना है कि जार्जटाउन थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें