Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Mahakumbh Last snan on Mahashivratri CM Yogi gave these strict instructions to the officers

प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि काे आखिरी स्नान, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

  • प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान है। सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। फसरों के साथ अंतिम स्नान पर्व की अनौपचारिक समीक्षा के दौरान सीएम ने वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा की तरह 25 फरवरी से ही समुचित व्यवस्था करने को कहा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि काे आखिरी स्नान, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज आगमन पर अधिकारियों से महाशिवरात्रि के स्नान पर्व की मुकम्मल तैयारी के सख्त निर्देश दिए। अफसरों के साथ अंतिम स्नान पर्व की अनौपचारिक समीक्षा के दौरान सीएम ने वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा की तरह 25 फरवरी से ही समुचित व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने डीएम कुम्भनगर विजय किरन आनंद से कहा कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान पर्व है। 25 फरवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। लिहाजा सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट 48 घंटे तक लगातार सक्रिय रहें।

इसके साथ ही पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। महाकुम्भ नगर और प्रयागराज प्रशासन में समन्वय बना होना चाहिए। आसपास के जिलों के जिला अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में रहें।सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को मेले में आते और जाते समस्या जाम की समस्या से जूझना न पड़े। वरिष्ठ अफसर लगातार कंट्रोल रूम में रहकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें।

घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करें। कहीं पर भीड़ हो रही है तो पहले घाट खाली करने की व्यवस्था होनी चाहिए। घाट खाली होने के बाद ही दूसरे श्रद्धालुओं को भेजा जाए। इसके साथ ही स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

शिव मंदिरों में रखें पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि की तैयारी के साथ ही अफसरों को शिव मंदिरों में अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि शिव मंदिरों और शिवालयों में पुलिस बल पूरी तरीके से तैनात रहे। गर्भगृह में एक समय में आवश्यकता से अधिक लोग न प्रवेश कर पाएं। इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया जाए। जरूरत के अनुसार मंदिर के प्रबंधन से भी बात की जाए। बैरिकेडिंग ऐसी हो कि एक तरफ से लोग अंदर जाएं और दूसरी तरफ से लौटें। सीएम ने कहा कि एक समय में आमने-सामने से भीड़ का दबाव नहीं होना चाहिए। मोबाइल टॉयलेट, श्रद्धालुओं के बैठने का प्रबंध आदि की व्यवस्था की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें