Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsViolence Against Ration Dealer in Barhoopur E-Pass Machine Destroyed

कोटेदार पर किया हमला, ई-पॉश मशीन तोड़ा

Pratapgarh-kunda News - पट्टी क्षेत्र के बरहूपुर में राशन वितरण के दौरान कोटेदार सालिकराम के साथ युवक ने मारपीट की। युवक ने राशन पाने की मांग की और कोटेदार की पिटाई कर दी। ई-पास मशीन को तोड़कर रजिस्टर फाड़ दिया। आरोपी ने जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 20 Feb 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
कोटेदार पर किया हमला, ई-पॉश मशीन तोड़ा

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी क्षेत्र के बरहूपुर कोटेदार के साथ मारपीट की गई। ई-पास मशीन तोड़कर रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख भी फाड़ डाला गया। कोटेदार सालिकराम गुरुवार सुबह राशन वितरण कर रहे थे। कार्ड धारक लाइन में खड़े होकर राशन ले रहे थे। इस दौरान गांव का एक युवक पहुंचा। कोटेदार से पहले राशन देने का मांग करने लगा। कोटेदार ने लाइन में आने की बात कही वह आक्रोशित हो गया। कोटेदार की पिटाई करने लगा। आरोपी ई-पास मशीन को उठाकर पटक दिया। वहां पर रखा रजिस्टर व कागज फाड़ दिया। इस दौरान यहां पर अफरातफरी मच गई। राशन लेने के लिए खड़े लोगों ने बीच बचाव किया। आरोपी युवक ने जाते-जाते कोटेदार को जान से मारने की धमकी दी। कोटेदार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल आलोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें